मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ः जिले में पदस्थ एसडीओपी सुरेश सेजवाल की ब्रेन हेमरेज से मौत - Tikamgarh Police Department

टीकमगढ़ में पदस्थ एसडीओपी सुरेश सेजवाल की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई. वो लगातार लॉकडाउन में ड्यूटी पर तैनात थे.

SDOP office
एसडीओपी कार्यालय

By

Published : May 30, 2020, 10:52 PM IST

टीकमगढ़। जिले में करीब 2 सालों से पदस्थ एसडीओपी सुरेश सेजवाल की मौत हो गई. वे 56 साल के थे और टीकमगढ़ पुलिस अनुभाग में पदस्थ थे वो लॉकडाउन के तहत ड्यूटी पर तैनात थे, 27 मई को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद निजी अस्पताल में भोपाल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन सफल ऑपरेशन के बावजूद ब्रेन हेमरेज से उनकी मौत हो गई.

मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उनके परिवार में दो बेटियां, एक बेटा और उनकी पत्नी हैं जो पुलिस मुख्यालय भोपाल में निरीक्षक के पद पर तैनात हैं. उनका पूरा परिवार भोपाल में ही रहता है. बता दें तबीयत खराब होने के बाद उनको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन वहां हालत ज्यादा खराब होने पर उनको झांसी मेडिकल रेफर किया गया था.

जिसके बाद उनको निजी अस्पताल भोपाल में एडमिट करवाया गया. वहीं 28 मई को उनका अस्पताल में ब्रेन हेमरेज का सफल ऑप्रेशन भी हो गया था लेकिन आज दोपहर 2 बजे के दरमियान उनकी मौत हो गई. एसडीओपी के निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details