टीकमगढ़।जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों को बन्द कर दिया गया था, लेकिन दिसंबर माह में कोरोना का संकम्रण कम होते देख सरकार ने फिर से स्कूल खोलने के आदेश दे दिए हैं. टीकमगढ़ जिले में भी कोरोना गाइडलाइन के पूरे पालन करने के आदेश के साथ 9 महीने बाद स्कूल खोल दिए गए हैं, वहीं स्कूल जाते ही बच्चें काफी खुश नजर आए.
बता दें कि जिले के सभी 150 सरकारी स्कूलों को खोला गया, जिसमें अभी 33 प्रतिशत बच्चों को ही बुलाया जा रहा है. साथ ही बच्चों को अपने माता-पिता से सहमति पत्र ले कर आने के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है. जिन बच्चों के पास परिजन सहमति पत्र नहीं दे रहे उनको स्कूल से घर भेज दिया जाता है.