मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरों की मजदूरी के नाम पर घोटाला, मजदूरों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - मजदूरों की मजदूरी के नाम पर घोटाला

टीकमगढ़ जिले में मनरेगा योजना के तहत मजदूरों की मजदूरी के नाम पर घोटाला करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि सरपंच,सचिव और रोजगार सहायक ने मिलकर मजदूरों की मेहनत के पैसों पर डका डाला है.

Labor charges
मजदूरों का आरोप

By

Published : Jan 20, 2021, 10:05 AM IST

टीकमगढ़। जिले में मनरेगा योजना के जरिए घोटाला करने का मामला सामने आया है. जनपद पंचायत जतारा के ग्राम पंचायत कुर्राई गांव में सरपंच,सचिव और रोजगार सहायक द्वारा मजदूरों की लाखों की मजदूरी घपला किया गया है. वहीं मजदूरी नहीं मिलने पर जदूरों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौपा है. सभी मजदूरों का कहना रहा कि यदि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आत्मदाह करेंगे.

मजदूरों का आरोप

वर्मा मांझ गांव के तकरिबन 50 मजदूरों ने मनरेगा योजना के तहत नवीन तालाब,नवीन चेक डैम, आदि में मजदूरी की गई. लेकिन उसकी मजदूरी नहीं दी गई. यह मामला लॉकडाउन के समय का है और तकरिबन 50 मजदूरों से अलग अलग दिनों में मजदूरी करवाई गई और जब मजदूरों ने पैसे मांगे तो लॉकडाउन का बहान बनाकर पैसे देने से इंकार कर दिया गया. मजदूरों का कहना है कि सरपंच सचिव और रोजगार सहायक यह कह कर टाल देते थे की सरकरा ने अभी पैसे नहीं दिए है. मजदूरों का आरोप है कि तीनों ने मिलकर मजदूरों के फर्जी खाते पोस्ट ऑफिस में खुलवाकर और फर्जी हस्ताक्षर बनाकर 5 लाख रुपया निकालकर मजदूरों से साथ धोखा किया गया. जिसकी शिकायत सभी मजदूरों से कलेक्टर से की है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details