टीकमगढ़।लोकायुक्त पुलिस ने 25 हजार की रिश्वत लेते एक महिला बीएमओ को रंगे हाथों ट्रैप किया है. घूसखोर बीएमओ, निजी क्लीनिक संचालक से उसका सील्ड क्लीनिक खोलने के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग कर रही थी. जानकारी के मुताबिक टीकमगढ़ जिले के पलेरा ब्लॉक अंतर्गत मबई गांव में कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य विभाग की पलेरा बीएमओ डॉ. अर्चना राजपूत द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉ. निलेश विश्वकर्मा का क्लीनिक सील कर दिया गया था. लेकिन कुछ दिन बाद उसे दोबारा खोलने के नाम पर बीएमओ ने 50 हज़ार रुपए की मांग की थी.
बीएमओ ने 25 हजार में किया था सेटलमेंट:बीएमओ द्वारा भ्रष्टाचार करने के लिए मांगी जा रही रिश्वत को लेकर क्लीनिक संचालक नीलेश विश्वकर्मा ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त से की. फरियादी ने बताया कि ''बीएमओ डॉ. अर्चना राजपूत ने शुरुआत में 50 हज़ार रुपए की मांग की थी, बाद में 30 रुपए मांगे अंत में 25 हज़ार रुपए में बात फाइनल हुई. इन बातों के सबूत फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस को उपलब्ध कराए थे. उसी के तहत सोमवार को लोकायुक्त पुलिस ने बीएमओ को रुपए लेते पकड़ लिया.