मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल डलवाते समय बाइक की डिक्की से 49 हजार ले उड़े बदमाश - Tikamgarh news

टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर में आरोपियों ने 49 हजार रूपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि फरियादी बैंक से पैसे लेकर घर लौट रहा था, इस दौरान पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते समय आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.

At the time of putting petrol, the bike trunk took away 49 thousand crooks
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 12, 2020, 7:41 PM IST

टीकमगढ़। जिले के पृथ्वीपुर में 49 हजार रूपए की लूट का मामला सामने आया है. आरोपियों ने घटना को पेट्रोल भरवाते वक्त अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि बृषभानपुरा निवासी महेश राय बैंक से 49 हजार रूपए लेकर अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान वह रामराजा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए रूके, इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. फरियादी ने बताया कि वह बैंक से 49 हजार रूपए लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने लगा, तभी आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए रूपए ले उड़े. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details