टीकमगढ़। जिले में आज से सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आगाज किया गया, जहां पहले दिन पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारियों द्वारा बाइक रैली निकाली गई. इस रैली को एडिशनल एसपी एमएल चौरसिया ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन से रवाना किया.
सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आगाज, बताए गए नियम - Additional SP ML Chaurasia
टीकमगढ़ जिले में सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है, जिसके पहले दिन पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारियों द्वारा बाइक रैली निकाली गई.
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा
यह पखवाड़ा आज से 31 जनवरी तक चलेगा, जिसमें लोगों को वाहन चलाने और ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक किया जाएगा. अगर इस दौरान किसी ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एडिशनल एसपी ने कहा कि लोगों को ट्रैफिक रूल्स का पालन करवाने के लिए इस पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोग सड़क दुर्घटनाओं से बच सकें. उन्होंने कहा कि सभी लोग वाहनों के रजिस्ट्रेशन करवाए. बीमा और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए. साथ ही गाड़ियों पर नम्बर प्लेट लगवाए.