मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ः कुंडेश्वर-महरौनी रोड पर सड़क हादसा, दो युवक गंभीर रुप से घायल - Tikamgarh news

टीकमगढ़ जिले के कुंडेश्वर-महरौनी रोड पर एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सड़क हादसा

By

Published : Oct 9, 2019, 3:13 PM IST

टीकमगढ़। जिले में एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना कुंडेश्वर-महरौनी रोड के नीमखेरा गांव की बताई जा रही है. जहां बाइक और कार के बीच जोरदार भिंड़त हो गई. जिसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए.

सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल

जिस कार ने ट्क्कर मारी है वह उत्तरप्रदेश के महोबा की गाड़ी बताई जा रही है. खास बात यह है कि घटना के बाद कार चालक ने ही तत्तकाल दोनों युवकों को टीकमगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है. कार चालक का कहना है कि गलती बाइक सवारों की थी. इसलिए यह घटना हुई.

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए. लेकिन जब कार चालक ने कार रोक ली तो मामला आगे नहीं बड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details