मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की मौजूदगी में राजस्व टीम पर हमला, सीमांकन करने गया था अमला - टीकमगढ़ न्यूज

टीकमगढ़ में पटवारी और आरआई मौके पर एक सीमांकन करने पहुंचे थे. तभी अवैध कब्जाधारियों ने अधिकारियों पर हमला कर दिया और उन्हें जान से मारने का प्रयास किया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि हमलावरों की पहचान हो गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Attack on revenue staff
राजस्व अमले पर हमला

By

Published : Jul 25, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 7:21 PM IST

टीकमगढ़।जिले के खरगापुर में पुलिस मौजूदगी में ग्रामीणों ने राजस्व अमले पर हमला कर दिया. पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद समारी ने बताया कि पटवारी और आरआई मौके पर एक सीमांकन करने पहुंचे थे. तभी अवैध कब्जाधारियों ने अधिकारियों पर हमला कर दिया और उन्हें जान से मारने का प्रयास किया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि हमलावरों की पहचान हो गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

राजस्व अमले पर हमला

पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष के मुताबिक बल्देवगढ़ तहसील के कैलपुरा गांव में तहसीलदार के निर्देश पर आरआई कौशलेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में पटवारी मुकेश सिंह कुशवाह, जय प्रकाश विश्वकर्मा व मनीराम शुक्रवार की शाम पुलिस की मौजूदगी में कैलपुरा गांव में चांद खान की जमीन का सीमांकन करने गए थे. इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस के सामने जमीन का सीमांकन कर रहे राजस्व अमले पर हमला कर दिया. हमलावरों की संख्या देख पटवारी और आरआई सहित अन्य कर्मचारी अपनी जान बचाकर मौके से भागे. उसके बाद भी हमलावरों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने कर्मचारियों का पीछा कर गांव के बाहर घेर लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की.

बल्देवगढ़ थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा ने बताया कि सीमांकन दौरान कैलपुरा गांव में राजस्व अमले पर ग्रामीणों द्वारा किये गये हमले के मामले में सात नामजद आरोपियों सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2020, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details