टीकमगढ़। जिले में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथियों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. लमेरा गांव के 18 लोगों के सैंपल भोपाल लैब में जांच के लिए भेजे गए थे. 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई और 5 लोगों के सैंपल निरस्त होने के चलते फिर से भेजे जाएंगे.
कोरोना मरीज के साथियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस - होम क्वारेटाइन
टीकमगढ़ जिले के लमेरा गांव के 18 लोगों की कोरोना के सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसमें से 13 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 5 लोगों के सैंपल निरस्त होने के चलते फिर से भेजे जाएंगे.
दरअसल लमेरा गांव का संतोष शुक्ला इंदौर में डॉक्टर पंजवानी के यहां काम करता था, जो 28 मार्च को घर आया था. 14 अप्रैल को जांच रिपोर्ट में संतोष कोरोना पॉजिटिव निकला, तभी से गांव को सील कर दिया था.
मरीज को बल्देवगढ़ में आइसोलेट किया गया था. जो लोग सम्पर्क में आये थे उन 18 लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया और सभी के सैंपल भेजे थे. जिसमें से 13 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद ग्रामीणों और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. डॉक्टर ने बताया कि कोरोना मरीज संतोष भी ठीक है और यह जल्द ठीक हो जाएगा.