मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ : कोटेश्वर मंदिर में धूमधाम से मनाई गई रंगपंचमी, गुलाल लगाकर दिया जल संरक्षण का संदेश - टीकमगढ़

हर साल का तरह इस साल भी रंगपंचमी के अवसर पर जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर कोटेश्वर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बुंदेली पंरपरा के अनुसार 12 गावों की टीमों होली गीत जमकर भोलेनाथ के साथ होली खेली और एक-एक दूसरों को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी.

shiv mandir

By

Published : Mar 26, 2019, 12:06 AM IST

टीकमगढ़। हर साल का तरह इस साल भी रंगपंचमी के अवसर पर जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर कोटेश्वर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बुंदेली पंरपरा के अनुसार 12 गावों की टीमों होली गीत जमकर भोलेनाथ के साथ होली खेली और एक-एक दूसरों को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी.

इस मंदिर से जुड़ी एक मान्यता के अनुसार ऐस माना जाता है कि मंदिर में साक्षात शिवलिंग के रूप में भोले नाथ बिराजे है जो सभी की मनोकामनाएं पूरी करते है. यही कारण है कि हर साल रंगपंचमी पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में लोगों ने पानी बचाने का संदेश देते हुए गुलाल से होली खेली.

koteshwar temple

सभी ने रंगों के इस पर्व पर एक दुसरो को गुलाल लगाकर शुभकामनाये दी गई और गले मिले. वही मंदिर के पूजारी ने बताया कि होलिका दहन के बाद से ही लोग बुराई पर अच्छाई की जीत पर होली का पर्व मनाते है और यह आयोजन रंगपंचमी तक चलता है यहां पर होली खेलने दूर दूर से लोग आते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details