टीकमगढ़। सैंकड़ों मन्दिरो में मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जन्मोत्सव मनाया गया. इस मौके पर मन्दिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था और ठीक दिन के 12 बजे भगवान का जन्म महोत्सव मनाया गया. श्री राम जानकी मंदिर और कुंडेश्वर मन्दिर में भी महिलाओ ने मंगल गीत और जन्म गीत गाये. लोगो ने राम जन्म के बाद जमकर आतिशबाजी की.
टीकमगढ़ः धूमधाम से मनाया गया भगवान राम का जन्मोत्सव, महिलाओं ने गाए मंगल गीत - mangalgeet
रामजन्मोत्सव पर कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई और मंगल गीत गाए गए.
![टीकमगढ़ः धूमधाम से मनाया गया भगवान राम का जन्मोत्सव, महिलाओं ने गाए मंगल गीत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2991896-thumbnail-3x2-image.jpg)
धजरई मन्दिर के सन्त सीताराम दास ने राम जन्म पर बधाई गीत गाये. जय श्री राम के नारों से पूरा मन्दिर परिसर गुंजायमान हो गया. इतनी तेज गर्मी में भी महिलाएं, बच्चें और बुजुर्गों का उत्साह देखने लायक था. महिलाएं बधाई नृत्य कर राम जन्म का आनन्द ले रही थी.
राम जन्मोत्सव परिवार करीब 14 सालों से लगातार बड़ी धूम-धाम के साथ रामजन्मोत्यव का आयोजन कर रहा है. इस बार भी बड़ें उत्साह से भक्तों ने जन्मोत्सव में शरीक हुए. इस मौके पर एक विशाल शोभा यात्रा भी निकाली गई. जिसमे झांकिया और पंजाब के भटिंडा के पूर्व सैनिकों का बेहतरीन बैंड आकर्षण का केंद्र रहा.