टीकमगढ़। ओरछा के विश्व प्रसिद्ध मंदिर श्री रामराजा सरकार को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बंद कर दिया गया है. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह में आदेश जारी किया है की 17.03.2020 से आगामी आदेश तक रामराजा सरकार के मंदिर में दर्शनार्थियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
कोरोना वायरस के चलते रामराजा मंदिर हुआ बंद, श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित - कोरोना वायरस
कोरोना वायरस से बचने को लेकर ओरछा के विश्व प्रसिद्ध मंदिर श्री रामराजा सरकार को बंद कर दिया गया है. स्थिति सामान्य होने तक इसको नहीं खोला जाएगा.
विश्व प्रसिद्ध रामराजा मंदिर में हजारों दर्शनार्थी आते हैं जिनमें कई विदेशी नागरिक भी रामराजा मंदिर को देखने आते हैं. ओरछा धार्मिक नगरी होने के साथ-साथ एक पर्यटन नगरी भी है यहां रोज हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं लोगों की सुरक्षा देखते हुए रामराजा मंदिर परिसर में आमजन का प्रवेश पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया गया है.
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट है. इसके तहत मध्य प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को लगभग बंद किया जा रहा है. उज्जैन महाकालेश्वर, पीतांबरा मंदिर दतिया और अब रामराजा मंदिर ओरछा में भी दर्शनार्थियों का प्रवेश वर्जित रहेगा जब तक कि स्थिति सामान्य नहीं हो जाती.