मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आसमान से बरसी आफत ने किसानों की बढ़ाई चिंता, ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान - Rainfall

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच हुई बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है. गुरूवार देर रात बारिश के साथ ओले भी गिरे. जिससे पारा और लुढक गया है. वहीं बारिश और कोहरे ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है.

Rainfall from the sky raised the concern of farmers
ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान

By

Published : Jan 3, 2020, 3:28 PM IST

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच हुई बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है. गुरूवार देर रात बारिश के साथ ओले भी गिरे. जिससे पारा और लुढक गया है. वहीं बारिश और कोहरे ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. किसानों की खेतों में खड़ी गेंहू, चना, मटर, मसूर, सरसो, और सब्जियों को ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है.

ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान

गुरूवार हुई ओलावृष्टि की चपेट में एक दर्जन से ज्यादा गांव है. किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है. पहले ही फसलों का मुआवजा नहीं मिला था और वहीं अब हुई ओलावृष्टि ने फसलों को तबाह कर दिया है.

वहीं आक्रोशित किसानों ने टीकमगढ़-सागर हाइवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. तकरीबन 1 घंटे तक जाम लगा रहा. जब प्रशासनिक अधिकारियों को किसानों के प्रदर्शन की खबर लगी तो एसडीएम मौके पर पहुंचे और किसानों की फसलों को खेतों में जाकर देखा और सर्वे करवाने के निर्देश दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details