टीकमगढ़ जिले की तीन में से दो सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, उमा के भतीजे को मिली शिकस्त, नर्मदापुरम में बीजेपी का जलवा
Rahul Lodhi Lost Khargapur Seat: टीकमगढ़ की खरगापुर सीट से उमा भारती के भतीजे व बीजेपी प्रत्याशी को हार मिली है. कांग्रेस की चंदा रानी गौर ने राहुल सिंह को हरा दिया है. वहीं नर्मदापुरम जिले की सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा.
टीकमगढ़/नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर को आए विधानसभा चुनाव के परिणामों ने सर्वे करने वाली एजेंसियों को भी चौका दिया, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में एक तरफा बहुमत हासिल करते हुए कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है. वहीं कांग्रेस व भाजपा के दिग्गज नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा है. उन्हीं में से एक टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट भी शामिल है. जहां से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी को मैदान में उतारा था, उन्हें कांग्रेस की चंदा रानी गौर ने पराजित किया है. वहीं नर्मदापुरम जिले की चारों सीट पर बीजेपी ने जीत का चौका लगाया. जीत के साथ चारों विधायकों ने अपनी विधायकी बरकरार रखी है.
टीकमगढ़ में हारे उमा के भतीजे: आपको बता दें टीकमगढ़ जिले में रविवार को आए विधानसभा चुनावों के नतीजों में उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी की खरगापुर सीट नहीं बच सकी. राहुल लोधी को इस सीट से 8117 मतों से हार का सामना करना पड़ा. राहुल लोधी को कुल 75622 मत मिले तो वहीं कांग्रेस की चंदा रानी गौर को 83739 मत मिले और उन्होंने राहुल को हरा दिया. जानकारी के मुताबिक टीकमगढ़ जिले की दूसरी सीट पर टीकमगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने 9100 मतों से भारतीय जनता पार्टी के राकेश गिरी को पराजित किया. राकेश गिरी को कुल 73986 मत मिले ओर बैलेट मतपत्र 293 मिले. वहीं कांग्रेस के यादवेन्द्र सिंह को कुल 82364 मत मिले और 1037 बैलेट मत मिले.
आरक्षित सीट जतारा पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री और विधायक हरिशंकर खटीक जीते. जिन्होंने 11389 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार को शिकस्त दी. भाजपा प्रत्याशी हरिशंकर को 75352 मत मिले और कांग्रेस की किरण अहिरवार को 63963 हजार मत मिले. टीकमगढ़ जिले में भाजपा तीन सीटों में से केवल एक सीट ही बचा पाई और दो पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया.
नर्मदापुरम में बीजेपी का जलवा:नर्मदापुरम में मतगणना के दौरान सबसे कड़ा मुकाबला सोहागपुर विधानसभा सीट में देखने को मिला. यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और विधायक विजयपाल सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के पुष्पराज सिंह पटेल को 1762 मतों से हराया. शुरुआत के कुछ राउंड में विजयपाल सिंह के जीत का अंतर ज्यादा था, लेकिन धीरे-धीरे जीत का अंतर कम हो गया. अंतिम तीन राउंड में दोनों प्रत्याशियों के बीच कशमकश का मुकाबला देखने को मिला. अंतिम राउंड में जीत और हार का फैसला हो गया. अंतिम मुकाबले में भाजपा के विजय पाल सिंह ने पुष्पराज सिंह पटेल को कुल 1762 मतों से हरा दिया.
प्रत्याशी विजयपाल सिंह को 1 लाख 2894 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराज सिंह पटेल को 1 लाख 924 वोट मिले. इधर जिले की सबसे हॉट माने जाने वाली नर्मदापुरम सीट पर एक बार फिर डॉक्टर सीता शरण शर्मा विजय हुए हैं. यहां उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भगवती चौरे को 15582 मतों से हराया है. यहां भी मुकाबला रोचक रहा. डॉ सीतासरण को कल 72 हजार 391 वोट मिले, तो उनके निकटतम निर्दलीय प्रतिद्वंदी भगवती चौरे को 56831 मत मिले. कांग्रेस प्रत्याशी गिरिजा शंकर शर्मा तीसरे स्थान पर रहे, उन्हें कुल 31320 मत मिले.
पिपरिया में भी हारी कांग्रेस: पिपरिया विधानसभा में ठाकुरदास नागवंशी ने कांग्रेस के निकटतम प्रतिद्वंदी वीरेंद्र बेलवंशी को 30788 वोटों से हराया है. ठाकुरदास नागवंशी को 106981 वोट मिले तो वीरेंद्र बेलवंशी को 76193 वोट मिले. जबकि वीरेंद्र बेलवंशी को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित हो चुके गुरुचरण खरे का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी वीरेंद्र बेलवंशी ठाकुरदास नागवंशी को ज्यादा चुनौती नहीं दे पाए. इधर सिवनी मालवा विधानसभा में प्रेम शंकर वर्मा ने जिले में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अजय पटेल को 35677 मतों से हराया है. प्रेम शंकर वर्मा को 102987 वोट मिले हैं. वहीं अजय पटेल 67310 वोट ही हासिल कर पाए हैं.