टीकमगढ़। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. शहरवासी भी इसका पालन कर जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. शहर का मुख्य बाजार लगभग एक हफ्ते से बंद पड़ा था, जिसके चलते लोग जरुरत की सामग्री नहीं खरीद पा रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, शहरवासियों का कहना है कि किराना, सब्जी, दूध की दुकानें नहीं खुलने से काफी परेशानी हो रही है, लिहाजा अल्टरनेट डे पर बाजार खोलने की मांग कर रहे हैं, ताकि जरूरत के सामान आसानी से मिल सके.
प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की शर्त के साथ लोगों ने मांगी कर्फ्यू में ढील - Social Distancing
टीकमगढ़ में प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रहा है, करीब हफ्ते भर से जारी कर्फ्यू में ढील देने की मांग इस शर्त के साथ कर रहे हैं कि सभी निर्देशों का पालन करेंगे.
कर्फ्यू में ढील की मांग
जिले में अब तक मिले छह मरीजों में से तीन ठीक हो चुके हैं, जबकि तीन का इलाज चल रहा है. पॉजिटिव मरीज वाले इलाके को सील कर दिया गया है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वे खुद ही लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगें. घर से निकलते समय मास्क लगाकर निकलेंगे. नियमों का पालन करते हुए अपना काम करेंगे, लेकिन उन्हें लॉकडाउन से राहत दी जाए. शहर में कोरोना मरीज मिलने के बाद से जिले में करीब एक हफ्ते से कर्फ्यू लगा है.