मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार की बढ़ी मुश्किलें, पार्टी में ही शुरू हुआ विरोध - congress candidate kiran ahirwa

टीकमगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार अब अपनों में ही घिर गई है उनके खिलाफ दूसरी पार्टी नहीं बल्कि महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने माोर्चा खोल दिया है. महिला कांग्रेस की महासचिव सोनू सिंह ने कहा कि किरण अहिरवार को क्षेत्र की जनता जानती ही नहीं है.

tikamgarh

By

Published : Apr 27, 2019, 8:46 PM IST

टीकमगढ़। कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार की मुश्किलें दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. किरण अहिरवार का कांग्रेस पार्टी में ही विरोध शुरु हो गया है. मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव सोनू सिंह ने किरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोनू सिंह का कहना है कि जब हम किरण अहिरवार के लिए प्रचार के लिए लोगों के बीच में जाते हैं तो लोग कहते है कि कौन है किरण अहिरवार.

कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार के खिलाफ मोर्चा खोलती कांग्रेस महिला कार्यकर्ताएं

टीकमगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार अब अपनों में ही घिर गई है उनके खिलाफ दूसरी पार्टी नहीं बल्कि महिला कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है. महिला कांग्रेस की महासचिव सोनू सिंह ने कहा कि किरण अहिरवार को क्षेत्र की जनता जानती ही नहीं है. किरण को प्रदेश स्तर के पार्टी पदाधिकारी भी नहीं जानते है तो स्वाभाविक है कि टीकमगढ़ की जनता इनको कैसे जानेंगी.

सोनू सिंह ने कहा कि मैं खुद किरण अहिरवार का घर नहीं जानती हूं कि वे कहा रहती है. पार्टी ने ऐसे प्रत्याशी को चुनाव में टिकट दे दिया है जिसे कोई नहीं जानता है. किरण अहिरवार किसी से भी मिलती जूलती है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब को कार्यकर्ताओं को ही पंसद नहीं कर रही है तो कार्यकर्ता उनके लिए मेहनत क्यों करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details