मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलाकार संघ ने किया विरोध प्रदर्शन, फ्लेक्सों पर रोक की उठाई मांग - bhartiya kalakar sangh

टीकमगढ़ में जिले के कलाकारों, पेंटरों, चित्रकारों और मूर्तिकारों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की. साथ ही अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

कलाकारों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Nov 25, 2019, 6:00 PM IST

टीकमगढ़।भारतीय कलाकार संघ के बैनर तले जिला के कलाकारों, चित्रकारों मूर्तिकारों और पेंटरों ने विरोध प्रदर्शन कर डिप्टी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इन सबकी मांग है कि चुनाव प्रचार-प्रसार में फ्लेक्सों पर रोक लगाई जाए. साथ ही 16 और मांगे भी उठाई.

चुनावी प्रचार-प्रसार में फ्लेक्सों पर रोक की मांग

कलाकारों, चित्रकारों मूर्तिकारों और पेंटरों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि चुनाव प्रचार में फ्लेक्सो पर पूर्णतः रोक लगाई जाए. इन फ्लैक्सों से पर्यावरण प्रदूषित होता है. साथ ही पेंटरों को भी काफी नुकसान होता है. जिससे उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ता है.

कलाकारों ने किया विरोध प्रदर्शन

टैक्स फ्री हो शासकीय दीवारों पर वॉल पेंटिंग

पेंटरों और कलाकारों ने मांग उठाई है कि पेंटिंग और बैनर उनसे ही बनवाई जाएं. साथ ही सरकार शासकीय दीवारों पर मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं की वॉल पेंटिंग की अनुमति दी जाए. साथ ही वो टैक्स फ्री हो. वहीं शासकीय योजनाओं की प्रचार-प्रसार के लिए बनने वाले होर्डिंग भी ये ही बनाएं.


कलाकारों के लिए निगम मंडल का किया जाए गठन

विरोध प्रदर्शन के दौरान कलाकारों ने कहा कि शासकीय कामों के दौरान पेंटरों की मौत होने पर उन्हें आर्थिक सहायता राशि दी जाए. और प्रदेश शासन द्वारा चित्रकार, पेंटरों और कलाकारों को निगम मंडल का गठन कर प्रतिनिधित्व करने दिया जाए.


शैक्षिणक पाठ्यक्रमों में किया जाए शामिल

कलाकारों का कहना है कि चित्रकला और मूर्तिकला को शैक्षिणीक पाठ्यक्रमों में शामिल कर महत्व दिया जाए. साथ ही प्रदेश शासन कलाकारों, पेंटरों और मूर्तिकारों को उनके ही क्षेत्र में अनुभव के आधार पर नोकरी दे. वहीं श्रमिक वर्ग की सब योजनाओं के लाभ की मांग की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details