मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री जीतू पटवारी के बयान के बाद पटवारियों का विरोध प्रदर्शन, मांफी नहीं मांगने पर दी हड़ताल की चेतानवनी - Tikamgarh news

मंत्री जीतू पटवारी के द्वारा पटवारियों को रिश्वतखोर कहे जाने के बाद पटवारियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पटवारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मंत्री को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है.

पटवारियों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 30, 2019, 6:12 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 6:43 PM IST

टीकमगढ़। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के द्वारा एक मंच से पटवारियों को रिश्वतखोर कहने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. जिले के पटवारियों ने मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया. पटवारियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

पटवारियों का विरोध प्रदर्शन

पटवारियों ने ज्ञापन सौंपकर तीन दिन के अंदर मंत्री को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है. पटवारियों का कहना है कि अगर मंत्री ने मांफी नहीं मांगी तो वे 3 अक्टूबर से प्रदेशव्यापी हड़ताल करेंगे. पटवारियों का कहना है कि 'मंत्री के बयान से हमारे आत्मसम्मान को ठेस लगा है. हम लोग इतनी मेहनत से अपना काम करते है. फिर भी मंत्री ने हमें रिश्वतखोर कहा है'.

बता दें कि इंदौर जिले के राऊ तहसील के रंगवासा गांव में मंत्री जीतू पटवारी ने 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में पटवारियों रिश्वतखोर कहा था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा था, कि 'कलेक्टर साहब आपके 100 फीसदी पटवारी रिश्वत लेते हैं. इन पर आप लगाम कसिए'.

Last Updated : Sep 30, 2019, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details