मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ कलेक्टर के तबादले का विरोध, सड़क पर उतरे छात्र - टीकमगढ़

टीकमगढ़ कलेक्टर सौरभ सुमन के ट्रांसफर के विरोध में आरोहण प्रशासनिक सेवा अकादमी निशुल्क कोचिंग सेंटर के सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

Protest against collector's transfer
कलेक्टर के तबादले का विरोध

By

Published : Dec 7, 2019, 9:02 PM IST

टीकमगढ़। जिले के कलेक्टर सौरभ सुमन का ट्रांसफर होने पर लोग सड़कों पर उतर आए है. लोगों का कहना है कि कलेक्टर गरीबों की सुनते थे और सभी के साथ न्याय करते थे. एक साल के अंदर उनका ट्रांसफर करना सही नहीं है. जिसे लेकर आरोहण प्रशासनिक सेवा अकादमी नि:शुल्क कोचिंग सेंटर के सैकड़ों छात्रों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

कलेक्टर के तबादले का विरोध

कलेक्टर ने किए सराहनीय काम
कलेक्टर सौरभ सुमन ने जिले के गरीब और निर्धन बच्चों के लिए UPSC और PSC की तैयारी करवाने के लिए खुद बीड़ा उठाया था. बच्चों का कहना है कि अगर कलेक्टर चले जाएंगे तो उन्हें निशुल्क कोचिंग नहीं मिल पाएगी. जिससे उनका भविष्य खराब हो सकता है. ऐसे में करीब 400 छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर सीएम कमलनाथ और चीफ सेकेट्री मोहंती के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें कलेक्टर का तबादला रोकने की मांग की गई है. छात्रों का कहना है कि अगर कलेक्टर का तबादला रोका नहीं गया तो भोपाल में सीएम के आवास तक विशाल आंदोलन किया जाएगा.

आपको बता दें कि सौरभ सुमन को राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल में अपर संचालक बनाया गया है. वहीं उनकी जगह पर हर्षिका सिंह को टीकमगढ़ कलेक्टर बनाया गया है. हर्षिका सिंह वाणिज्य कर विभाग भोपाल में उपसचिव थी. जिसको लेकर जिले में काफी विरोध किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details