टीकमगढ़। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए देशभर में तैयारियां चल रही हैं. टीकमगढ़ में भी योग दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. शिक्षा विभाग योग की ट्रेनिंग करा रहा है. शुक्रवार को बाहर से आए मास्टर ट्रेनर हजारों लोगों को योगासन कराएंगे.
योगा ट्रेनर देंगे योग का प्रशिक्षण, लोगों को सेहत के प्रति करेंगे जागरूक - 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
टीकमगढ़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. शिक्षा विभाग लोगों को योग की ट्रेनिंग दे रहा है, जिसके बाद कल योग का एक विशाल आयोजन किया जाएगा.
जिले में अलग-अलग जगह लोगों को योग की ट्रेनिंग दी जा रही है. सुबह से योग क्लास शुरू हो जाती है. इसमें मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग लेने आए लोगों को योग के कई आसन सिखाते हैं. 21 जून यानि कल नजर बाग मैदान में एक विशाल आयोजन किया गया है, जिसमें कलेक्टर, एसपी सहित तमाम जनप्रतिधि और समाजसेवी शामिल होंगे. निजी संस्था से आए मास्टर ट्रेनर कल हजारों लोगों को योग करवाएंगे, जिसे लेकर शिक्षा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. जिला शिक्षा अधिकारी सभी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
योग ट्रेनर डॉ. नरेंद्र जैन ने बताया कि व्यक्ति के जीवन में योग बहुत ही जरूरी है. योग हमें कई तरह से लाभ देता है. योग करने से हमारे शरीर में जो भी विकार होते हैं, वो बाहर निकल जाते हैं और खून साफ होता है, इसलिए सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए.