टीकमगढ़। जिला अस्पताल में अब गर्भवती महिलाओं को ब्लड की कमी होने पर बगैर एक्सचेंज के ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही गम्भीर कुपोषित बच्चों और भर्ती महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी होने के चलते भी बगैर एक्सचेंज के बल्ड मुहैया कराया जा सकेगा.
बिना एक्सचेंज मिलेगा ब्लड समाजसेवियों और मरीजों ने इसे अच्छी पहल बताते हुए कहा कि अब गर्भवती महिलाओं की जान बचाई जा सकती है, जिला ब्लड बैंक टीकमगढ़ में ब्लड की मात्रा बढ़ाने के लिए समाजसेवियों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, तीकि एक्सचेंज नहीं होने पर ब्लड बैंक में ब्लड की कमी न पड़े. साथ ही पर्याप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध हो सकेगा.
टीकमगढ़ ब्लड बैंक को ये निर्देश राज्य रक्तादान परिषद ने जारी किया है, जिसमें गर्भवती महिलाओं, गंभीर कुपोषित बच्चे और हीमोग्लोबिन की कमी वाले मरीजों को जिला ब्लड बैंक से बगैर एक्सचेंज के ब्लड दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
जिला अस्पताल ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर विकास जैन का कहना है कि ये एक बेहतर पहल है, जिससे ब्लड देकर दर्जनों महिलाओं और बच्चों को मौत के मुंह में जाने से बचाया जा सकेगा. डॉक्टर ने बताया कि जिला ब्लड बैंक में प्रतिदिन 300 यूनिट ब्लड डोनेट किया जाता है और हर दिन एक दर्जन लोगों को ब्लड एक्सचेंज करने के बाद दिया जाता है.