मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुले में फेंकी जा रही पीपीई किट, शिकायत करने पर 15 दिन क्वारेंटाइन करने की दी धमकी

टीकमगढ़ जिले की हरिजन बस्ती में जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोरोना जांच में उपयोग की गई सामग्री खुले में फेंकी जा रही है. जिससे बस्ती के लोगों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है. वहीं शिकायत करने पर डॉक्टरों द्वारा धमकी दी जाती है. वहीं जिला चिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच की बात कही है.

PPE kit being thrown in the open
खुले में फेंकी जा रही पीपीई किट,

By

Published : Sep 5, 2020, 3:23 AM IST

टीकमगढ़। टीकमगढ़ के जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा कोविड वार्ड में उपयोग की गई पीपीई किट, मास्क, ग्लब्स और अन्य सामग्री कलेक्ट्रेट के पास बनी हरिजन बस्ती में सार्वजनिक स्थल पर खुले में फेंक दी गई है. यह संक्रमित सामग्री बस्ती भर में हवा से उड़ती रहती है, जिससे लोगोंं में संक्रमण का खतरा बना हुआ है. जिला अस्पताल में शिकायत करने पर डॉक्टरों द्वारा बस्ती के लोगों को 15 दिन क्वारेंटाइन करने की धमकी दी जाती है.

जिला चिकित्सा अधिकारी एमके प्रजापति का कहना है कि कोरोना जांच और कोविड वार्ड में उपयोग की गई सामग्री को खुले में फेंकने का कोई प्रावधान नहीं है. मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details