मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली के पार्क में मृत मिला टीकमगढ़ का रहने वाला मजदूर, पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा - डीडीयू हॉस्पिटल में हाेगा पाेस्टमार्टम

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 के पार्क में एक युवक का शव मिलने के बाद अफरातफरी मच गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ का रहने वाला था.

दिल्ली के पार्क में मृत मिला टीकमगढ़ का रहने वाला मजदूर
दिल्ली के पार्क में मृत मिला टीकमगढ़ का रहने वाला मजदूर

By

Published : Sep 23, 2021, 10:11 PM IST

नई दिल्लीः द्वारका सेक्टर 23 थाने इलाके में उस वक़्त सनसनी फैल गयी जब एमसीडी पार्क की बेंच पर एक युवक को मृत पाया गया था. पीसीआर कॉल से मिली जानकारी के बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद बॉडी को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू हॉस्पिटल भेज दिया गया.

पार्क की बेंच पर उल्टा पड़ा मिला शव

पुलिस के अनुसार, युवक का शव बेंच पर उल्टी अवस्था में पड़ा था. हालांकि बॉडी पर किसी भी तरह की Injury या चोट के निशान नहीं थे. बॉडी के पास पाये गए मोबाइल से युवक की पहचान राहुल प्रजापति के रूप में हुई. वह कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूर के रूप में काम करता था. द्वारका के अम्बरायी गांव में रह रहा था. मूल रूप से एमपी के टीकमगढ़ का रहने वाला था.

दादी का दम देखिए, प्रोफेशनल की तरह करती हैं ड्राइविंग, गैजेट्स से भी है खास लगाव, CM ने की सराहना

पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू हॉस्पिटल भेज दिया. युवक की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसके शराब पीने की आदत के बारे में बताया. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे युवक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details