मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने की कवायद, डाक की जगह ऑनलाइन होंगे काम - डाक सेवा

पुलिसकर्मियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस विभाग ने डाक सेवा का काम ऑनलाइन कर दिया है.

police department
पुलिस विभाग का बड़ा फैसला

By

Published : Aug 8, 2020, 3:11 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 5:29 PM IST

टीकमगढ़। जिले में कोविड 19 के कहर से पुलिस अधिकारियों को बचाने के लिए पुलिस विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है. पुलिसकर्मियों को एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस जाने पर रोक लगाई गई है, जिसके चलते डाक व्यवस्थाएं बंद कर दी गई, अब सारे काम ऑनलाइन किया जाएंगे.

पुलिस विभाग का बड़ा फैसला

दरअसल, एक विभाग से दूसरे विभाग और दूसरे थानों में जाकर डाक लगाने से पुलिसकर्मी ज्यादा संक्रमित होते थे, इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने नई व्यवस्था बनाई है. लिहाजा जिले के सभी पुलिसकर्मी थानों और अन्य विभागों में डाक लेकर नहीं जाएंगे, अब सारे काम ऑनलाइन ही होंगे. पुलिस महकमे में मेल से ही सब कार्रवाई होगी. अब किसी भी पुलिसकर्मी और अधिकारी को छुट्टी भी नहीं मिलेगी, अगर किसी को बीमारी के चलते अवकाश लेना भी है तो उसे पुलिस आईजी मुख्यालय से स्वीकृति लेनी होगी.

Last Updated : Aug 8, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details