मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ : कोतवाली में आरक्षक मिला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस सतर्क - tikamgarh health department

टीकमगढ़ कोतवाली के आरक्षक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पूरे कोतवाली में हडकंप मच गया है. जिसके बाद से पूरे कोतवाली को सेनिटाइज किया गया और सभी कर्मियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया.

Policeman found corona positive in Kotwali of tikamgarh
कोतवाली में सिपाही मिला कोरोना पोजिटिव,

By

Published : Jul 1, 2020, 5:28 PM IST

टीकमगढ़। जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. हर दिन जिले से 3 से 4 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. वहीं बुधवार को भी कोतवाली पुलिस में पदस्थ आरक्षक कोरोना से संक्रमित पाए गए.

कोतवाली में सिपाही मिला कोरोना पॉजिटिव

दरअसल आरक्षक को दो-तीन दिनों से सर्दी-जुखाम और गले में दिक्कत हो रही थी, जिसका इलाज करने जब वो डॉक्टर के पास गया तो उसके सैंपल लेकर उसकी कोरोना जांच की गई. वहीं आरक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे कंफर्मेशन के लिए सागर लैब भेजा गया है.

आरक्षक के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी लगने के बाद से पूरे कोतवाली में हडकंप मच गया है. आरक्षक के संपर्क में आने वाले पुलिस स्टाफ में डर का माहौल बन गया है. कोतवाली को आज पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया. वहीं सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए रस्सियां भी बांधी गई हैं. कोतवाली में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सभी पुलिस कर्मियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है और सभी का स्वास्थ्य परीक्षण जारी है.

डॉक्टर अनृज रावत का कहना है कि कोतवाली में एक सिपाही के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस स्टाफ की थर्मल स्कैनिंग की जा रही और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. जिसमे अभी तक 25 से 30 पुलिसकर्मियों की स्कैनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है, जिसमें 4 पुलिसकर्मी सर्दी जुकाम के मरीज निकले हैं, जिन्हें दवाएं दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details