टीकमगढ़। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बरपा रहा हैं. लिहाजा पुलिस और प्रशासन ने कर्फ्यू की पालना के लिए सख्ती बढ़ा दी हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शुक्रवार सुबह से ही सड़कों पर मुस्तैद रहे. हर चौराहे पर चेकिंग पाइंट लगाए गए हैं. इस दौरान सड़क पर गुजरने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की गई.
चेकिंग के दौरान बगैर किसी कारण घूमते मिले लापरवाहों के खिलाफ सख्ती बरती गई. हालांकि इस कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस बल के सामने उनकी एक न चली. पुलिसकर्मियों ने लापरवाहों को पकड़कर तपती सड़क पर मुर्गा बनाया. इतना ही नहीं मुर्गा बनाने के बाद उन्हें आवाज निकालने के लिए बोला गया. इसके अलावा कुछ लोगों को तपती सड़क पर लेटाया भी गया.