निवाड़ी। निवाड़ी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में ही अंधेकत्ल का खुलासा किया है. बता दें कि बीती शाम वासवान की झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिला था. जिसकी पहचान छोटू रैकवार के रूप में हुई थी. इसी मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी, एक आरोपी गिरफ्तार - An accused arrested
निवाड़ी के कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को मिली लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद उपजे विवाद में आरोपी ने उसकी हत्या कर दी थी.
![पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी, एक आरोपी गिरफ्तार Police solved murder in 12 hours](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8347568-305-8347568-1596911436249.jpg)
आरोपी गिरफ्तार
दरअसल युवक का शव मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि मृतक और उसने मिलकर घटना के वक्त शराब पी थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपी ने मृतक की पत्थर से हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.