मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी, एक आरोपी गिरफ्तार - An accused arrested

निवाड़ी के कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को मिली लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद उपजे विवाद में आरोपी ने उसकी हत्या कर दी थी.

Police solved murder in 12 hours
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 9, 2020, 1:44 AM IST

निवाड़ी। निवाड़ी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में ही अंधेकत्ल का खुलासा किया है. बता दें कि बीती शाम वासवान की झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिला था. जिसकी पहचान छोटू रैकवार के रूप में हुई थी. इसी मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल युवक का शव मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि मृतक और उसने मिलकर घटना के वक्त शराब पी थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपी ने मृतक की पत्थर से हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details