टीकमगढ़। निवाड़ी में लगातार कोरोना संक्रमण अपने पैर पसार रहा है. पूरे जिले मे जनता कर्फ्यू लगा हुआ है. प्रशासन लगातार लोगों को समझाइश दे रहा है कि लोग बिना काम और बिना मास्क के बाहर न निकले लेकिन प्रशासन के बार-बार समझाने के बावजूद भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है. इसीलिए प्रशासन को सख्ती भी करनी पड़ती है शुक्रवार को निवाड़ी में रोड पर निकल रहे लोगों ने कारण बताने में आनाकानी की तब बिना काम के घूम रहे 12 लोगों पर कोतवाली प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें 2 घंटे की अस्थाई जेल भेजा.
सड़कों पर बिना काम घूम रहे लोगों को भेजा अस्थाई जेल
टीकमगढ़ में बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 12 लोगों को अस्थाई जेल भेजा.
कोरोना संक्रमण
सात मई तक बढ़ा कर्फ्यू, SDM ने कड़े आदेश किए जारी
साथ ही इन लोगों को दो घंटे के बाद उन्हें शपथ दिलाकर छोड़ दिया गया कि वो बिना मास्क के नहीं घूमेंगे, बिना काम के बाहर नहीं निकलेंगे और कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे.