टीकमगढ़। पुलिस ने हनुमंसागर गांव में अवैध रूप से की जा रही गांजे का खेती का खुलासा छापा मारकर किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मौके से खेत में लगे 115 पेड़ पकड़े गए जिनका वजन करीब 16 किलो निकला और उसकी कीमत 1 लाख 5 हजार रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
अवैध गांजे की खेती का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - डीएसपी अनामिका जाट
टीकमगढ़ के हनुमंसागर गांव में पुलिस अवैध रूप से गांजे का खेती का खुलासा किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हनुमंसागर गांव में काफी दिनों से भवानी लोधी अपने खेत पर गांजे की खेती अवैध रुप से करता है. आरोपी खेत में ही आसपास के लोगों को गांजा पिलाता है और पैसे वसूलता है. सूचना के बाद कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक नीरज लोधी ने कार्रवाई करने के लिए पुलिस की 2 टीमें बनाकर मिली टिप के मुताबिक बताए गए स्थान पर दबिश दी.
कार्रवाई में मुख्य भूमिका डीएसपी अनामिका जाट की रही, जिन्होंने मौके पर जाकर खेत से गांजे के हरे पेड़ों को पकड़ा. मौके पर कार्रवाई कर के पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पुलिस जांच में पता चला कि यह खेती बीते कुछ दिनों से नहीं बल्की पिछले 2 साल से की जा रही थी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है.