टीकमगढ़। बड़ागांव थाना पुलिस जब आरोपी के साथ बकरे को भी लेकर कोर्ट में पहुंची तो वहां मौजूद सबकी नजरें बकरे पर ही आकर टिक गईं क्योंकि पुलिस बकरे को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची थी, बड़ागांव थाना क्षेत्र के कबराथा गांव का आदिवासी जंगल में बकरियां चराने गया था, जहां से आरोपी फूलचंद उसका बकरा चुरा ले गया. जिसे पुलिस कोर्ट ले गयी थी, जहां पीड़ित को अपने बकरे की शिनाख्त भी करनी थी.
आरोपी के साथ बकरे को लेकर कोर्ट पहुंची पुलिस, जानें क्यों? - goat theft in tikamgarh
टीकमगढ़ पुलिस बकरे के साथ आरोपी को लेकर कोर्ट पहुंच गई, जहां शिनाख्त के बाद पीड़ित को बकरा सौंप दिया गया.
पकड़ा गया बकरा चोर
कोर्ट में जज के सामने पीड़ित ने अपने बकरे की शिनाख्त की, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बकरे को पीड़ित के हवाले कर दिया, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पुलिस ने बकरे सहित आरोपी को कोर्ट में पेश किया.
Last Updated : May 19, 2020, 9:01 PM IST