टीकमगढ़। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देश भर में लॉकडाउन है. जिसके चलते कई मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान से बांदा जिले की ओर जा रहे 10 मजदूर ओरछा पहुंचे. जहां सीमा पर तैनात पुलिस ने सभी से पूछताछ कर डॉक्टरों की टीम से सभी मजदूरों का चेकअप कराया. जिसके बाद पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए सभी को भोजन कराया.
पुष्कर से पैदल बांदा जा रहे मजदूरों को पुलिस ने ओरछा में रोका - Police
राजस्थान के पुष्कर से पैदल अपने घर बांदा जा रहे 10 मजदूरों को पुलिस ने राम राजा की नगरी ओरछा में रोक लिया. जिसे भोजन कराने के बाद जांच भी कराई. फिर आगे जाने का प्रबंध कराया.
बुंदेलखंड में कई प्रदेशों के लोग बिल्डिंग कंपनियों में मजदूरी का काम करने के लिए आते हैं, पर अचानक हुए लॉकडाउन के चलते कई लोग अलग-अलग राज्यों में फंसे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के पुष्कर से करीब 10 मजदूर 8 दिन लगातार पैदल चलकर राम राजा की नगरी ओरछा पहुंचे. जहां सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इन्हें पकड़ लिया और इनसे पूछताछ की. पैदल चल कर आ रहे मजदूर राजकुमार ने बताया कि वह राजस्थान से अपने घर बांदा जिला जा रहा है.
मजदूरों ने बताया कि वह 8 दिन पहले राजस्थान से चले थे. पुलिस के पूछने पर उन्होंने बताया कि वह 24 घंटे पहले शिवपुरी में भोजन किया था. जिसके बाद एसआई शहीद खान ने टीआई नरेंद्र त्रिपाठी के आदेश पर सभी को भोजन कराया गया, साथी थाना प्रभारी के आदेश पर सीमा से निकलने का भी प्रबंध कराया गया.