टीकमगढ़। जिले के खरगापुर में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग को वैक्सीन के दूसरे डोज के तहत कोरोना टीका लगाया है. प्रशासन ने टीका लगवाने के लिए आमजनों को जागरूक भी किया .
टीकमगढ़: राजस्व विभाग और पुलिस विभाग को लगाए गए कोरोना के टीके
कोविड-19 वैक्सीन के तृतीय चरण में राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. टीका लगवाने के लिए प्रशासन ने आमजनों को जागरूक भी किया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा में कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे चरण में राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों को टीका लगाया गया. जिसमें पलेरा तहसीलदार कमलेश कुशवाह एवं तहसील के आर आई ,पटवारी, बाबू, सहित तहसील के समस्त स्टाफ को टीका लगाया गया. पलेरा पुलिस विभाग में समस्त स्टाफ सहित थाना प्रभारी अमित साहू को कोविड-19 टीका लगाया गया. तहसीलदार कमलेश कुशवाह ने कहा कोविड-19 टीका सभी को लगवाना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है.