मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चा चोरी की अफवाह पुलिस के लिए बनी मुसीबत, पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर की पूछताछ

प्रदेश में सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की अफवाह पूरी जोरो-शोरों से फैल रही है. जिसके चलते पुलिस ने संदिग्ध महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

बच्चा चोरी की अफवाह में पांच संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Jul 29, 2019, 8:09 PM IST

टीकमगढ़। सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की अफवाह तेजी से फैल रही है, जिसकी वजह से पुलिस पर भी काफी दबाव बढ़ गया है. टीकमगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद पता चला कि पांचों भीख मांगने के लिए इलाके में घूम रहे थे.हालांकि सोशल मीडिया पर फैल रही बच्चा चोरी की खबरों को लेकर खुफिया ब्यूरो द्वारा सर्कुलर जारी कर दिया गया है, सभी को सावधान रहने के निर्देश दिये गये हैं.

एक संदिग्ध महिला को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसे बच्चा चोर बताते हुए हंगामा करने लगे. बच्चा चोरी की खबर फैलने पर हजारों लोग इकट्ठा हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुहंची पुलिस ने लोगों को समझाइश दी और पांच लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. पुलिस की पड़ताल में पता चला कि ये महिला सहित चार लोग भिखारी हैं और भीख मांगकर अपना पालन पोषण करते हैं. जो सागर जिले के बंडा के रहने वाले हैं.

पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया का कहना है कि यह सभी लोग बच्चा चोर नहीं है. इनमें महिला इलाहाबाद की रहने वाली और जो चार लोग हैं वो गरीब भिखारी है. पुलिस ने बताया कि इनके पास कोई भी बच्चा चुराने का कोई प्रमाण नहीं मिला है.पुलिस का कहना है कि अगर कोई बच्चा चोरी की अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्ता कार्रवाई की जायेगी. प्रदेश में सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की अफवाह पूरी जोरो- शोरों से फैल रही है. जिसके चलते लोगों में भय का मौहाल बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details