टीकमगढ़। जिले में बल्देवगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने छतरपुर से दो वाहनों में भरकर टीकमगढ़ ले जाई जा रही 120 लीटर शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही शराब के उपयोग में आने वाला सामान भी बरामद किया है. वहीं दो और आरोपी भाग निकले, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है.
दो वाहनों से 120 लीटर शराब बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार - Crime news
टीकमगढ़ में पुलिस ने दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर उनसे 120 लीटर शराब और कई सामान बरामद कर लिया है.
मुखबिर की सूचना पर एक स्कार्पियो और टाटा इंडिगो कार छतरपुर की तरफ से अवैध शराब लेकर पटोरी की तरफ आ रही थी. इसकी सूचना मिलते ही बल्देवगढ़ पुलिस हरकत में आई और टीम गठित कर करीला बैरियर के पास छतरपुर टीकमगढ़ रोड पर सर्चिंग के दौरान एक टाटा इंडिगो कार और स्कार्पियो को रोका पर वाहन चालकों ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों वाहनों की गति से आगे पटोरी की तरफ निकल गये. आरोपियों ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने पीछा कर पहाड़ी के पास स्कार्पियो वाहन से दो व्यक्ति पीछे के गेट से 2 कैन उतारकर उसमें भरी शराब जमीन पर गिरा रहे थे. पुलिस को देखते ही वाहन छोड़कर दो आरोपी भागने में सफल हुए.
वहीं इंडिगो कार में बैठे दो व्यक्ति नरेंद्र राय और अरविंद यादव राजापुर को पुलिस ने पकड़ लिया है. शराब माफियाओं के कब्जे से पुलिस ने 120 लीटर अवैध शराब सहित स्कॉर्पियो इंडिगो दोनों वाहन जब्त कर गाड़ी में रखे और सामान को भी बरामद कर लिया है.