मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, चार महीने बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला - दुष्कर्म की पुष्टी

18 अगस्त को एक नाबालिग द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में पीड़िता के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर समय से कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.

police-filed-a-case-after-four-month-of-suicide-of-rape-victim-in-tikamgarh
दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या

By

Published : Dec 11, 2019, 9:16 PM IST

टीकमगढ़। कुडीला पुलिस थाना के अंतर्गत 18 अगस्त को कक्षा 6 में पढ़ने वाली एक छात्रा का शव फंदे पर झूलता हुआ मिला था, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी. एफएसएल टीम ने रिपोर्ट को जांच के लिए भेजा था जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.

दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या
पिता का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई समय पर नहीं की. परिजनों ने प्रथम दृष्टया घटना के पीड़ित के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन पुलिस ने उसमें कोई तत्परता नहीं दिखाई. परिजनों ने करीब 3 से 4 लोगों पर घटना में शामिल होने का संदेह भी जताया था, लेकिन पुलिस ने समय पर पूछताछ नहीं की. 4 माह के बाद आई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने दुष्कर्म का अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details