टीकमंगढ़। गुना गांव के किसान गोले यादव के खेत से लाखों का अवैध गांजा पुलिस ने बरामद किया है. जिसकी कीमत 10 लाख रूपए बताई जा रही है. आरोपी गोले यादव अपने खेत में काफी समय से बाड़ बनाकर उसके अंदर गांजे की अवैध खेती करता था, जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली, पुलिस तुरंत वहां पहुंची और किसान को दबोच लिया. पुलिस ने गांजे के 170 पेड़ों को जमीन से उखाड़ा और 160 किलो गांजा जब्त किया है.
गांजे की अवैध खेती कर रहे किसान को पुलिस ने दबोचा, सैकड़ों पेड़ किये नष्ट - किसान
गुना गांव में अवैध रूप से गांजे की खेती कर रहे एक किसान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, साथ ही 170 पेड़ों को नष्ट कर दिया है.
अवैध खेती
आरोपी गोले यादव पर गांजे की अवैध खेती करने के आरोप में NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत कार्रवार्इ करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.