टीकमगढ़। जिले में पुलिस ने खिरिया चौकी पर 46 गौवंश से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है. जिसमें 3 बछड़ों की मौत हो गई है. ट्रक उत्तर प्रदेश के कानपुर से टीकमगढ़ की ओर आ रहा था. उसी दौरान पुलिस ने खिरिया पुलिस चौकी पर घेराबंद कर ट्रक को पड़ा है. साथ ही पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.
टीकमगढ़: पुलिस ने पकड़ा 46 गौवंश से भरा कंटेनर, तीन बछड़ों की मौत - टीकमगढ़
पुलिस ने गौवंश से भरे एक कंटेनर को पकड़ा है. जिसमें 46 गौवंश पाए गए है, इनमें से तीन बछड़ों की मौत हो गई है. साथ ही पुलिस ने एक लोडेड कट्टा के साथ तीन आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी की एक संदिग्ध ट्रक तेज रफ्तार से जिले की ओर आ रहा है. जिसपर पुलिस ने एक टीम बनाकर कंटेनर का पीछा किया. समर्रा गांव के पास टीकमगढ़ सागर रोड के खिरिया पुलिस चौकी पर घेराबंदी कर ट्रक की चेकिंग तो पाया कि कंटेनर में करीब 46 गौवंश भरे हुए थे. जिस वजह से 3 बछड़ों की मौत हो गई थी.
पुलिस ने सभी गौवंश को पपौरा गौशाला में भेज दिया है. वहीं पुलिस पकड़े गए एक आरोपी के पास लोडेड कट्टा भी बरामद किया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेत भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले भी यह ट्रक सागर में इसी तरह से गौवंश ले जाते हुए पकड़ा गया था.