मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों ने युवक के साथ की मारपीट, स्थानीय लोगों ने सौंपा SP को ज्ञापन - लिसकर्मियों ने अभद्रता

प्रदेश में आए दिन पुलिस की गुंडागर्दी के कारनामे सामने आते रहते हैं. पुलिस के इसी रवैये को लेकर हमेशा सवाल उठते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला टीकमगढ़ जिले का है जहां पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के दौरान एक युवक से मारपीट की है.

पुलिसकर्मियों ने युवक के साथ की मारपीट

By

Published : Aug 19, 2019, 11:48 PM IST

टीकमगढ़। जिले के पुरानी टेहरी और पठा के बीच सागर रो पर पुलिस द्वारा अभद्रता का मामला सामने आया है. युवक वीर सिंह लोधी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान उससे मारपीट की है. घटना पर स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और संबंधित पुलिस के सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग की है.

युवक के साथ हुई मारपीट के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत में कहा कि युवक के पास बाइक के कागजात के अलावा सभी जरूरी दस्तावेज थे. लेकिन इसके बाद भी हेलमेट न होने से उसने चालान भी कटवा लिया था. जबकि पुलिस ने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट भी की.

पुलिसकर्मियों ने युवक के साथ की मारपीट
बताया जा रहा है कि वीर सिंह लोधी हेलमेट नहीं होने के कारण 250 का चालान कटवाया था, जिसके लिए उसने 500 रूपए पुलिस को दिए थे. जब इसने बाकी के 250 बाकी वापस मांगे तो पुलिसकर्मियों ने अभद्रता करते हुए, उससे मारपीट शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details