मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SAI सेंटर बंद करने का खिलाड़ियों ने किया विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Tikamgarh is the country's first softwall and hockey residential center

टीकमगढ़ के साई सेंटर को बंद करने की तैयारी की जा रही है, जबकि इसी सेंटर से कई नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी निकले हैं.

Students submitted memorandum
खिलाड़ियों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 17, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 9:30 PM IST

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने 2001 में साई सेंटर की स्थापना की थी. उमा भारती देश के पहले सॉफ्टवाल और हॉकी खेल का आवासीय ट्रेंनिग सेंटर लेकर आईं थी, इस सेंटर से कई खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल खेलों में प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं, जिसमें लड़कों से ज्यादा लड़कियां शामिल हैं.

खिलाड़ियों ने सौंपा ज्ञापन

बुंदेलखंड से सबसे ज्यादा खिलाड़ी हॉकी और सॉफ्टवाल के ट्रेंनिग सेंटर साई से निकले हैं, इन्होंने बुंदेलखंड के साथ टीकमगढ़ जिले का नाम रोशन किया है. कुछ दिनों पहले सेंटर के रीजनल डायरेक्टर ने टीकमगढ़ जिले के साई सेन्टर का निरीक्षण किया और उसके बंद होने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा.

सेंटर के हिसाब से आवासीय खिलाड़ियों के नहीं होने पर ये निर्णय लिया गया है. सेंटर के संचालन में बड़ी लापरवाही और अनियमितताओं को लेकर ये सेंटर बंद करने का निर्णय लिया गया है. ट्रेंनिग लेने वाले खिलाड़ियों ने सेंटर बंद करने का विरोध करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और सेंटर चालू रखने की मांग की.

Last Updated : Feb 17, 2020, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details