टीकमगढ़। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने लोगों खासतौर पर बुजुर्गों को बचाने के निर्देश दिए हैं और कहा कि सभी लोग ठंड से बचें. वहीं बेसहारा लोगों के लिए नगरपालिका को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे लोगों का इंतजाम रैन बसेरों में करें.
तेज ठंड से लोग परेशान, कलेक्टर ने दिए स्कूलों में छुट्टी के आदेश - Leave order in schools
टीकमगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने सभी स्कूलों में 3 दिन की छुट्टियां घोषित की हैं. उन्होंने सभी जगह पर अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर हरिष्का सिंह ने जिले में पड़ रही तेज ठंड को ध्यान में रखते हुए 1 जनवरी से 3 जनवरी तक की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. प्राथमिक शाला से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूलों की छुट्टियां की गई हैं, ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके.
कलेक्टर ने ठंड से बचाव के लिए नगरपालिका और नगरपरिषद को निर्देशित किया है, साथ ही ग्रामीण इलाकों और जनपद पंचायतों और अनुविभागीय अधिकारियों को अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं. आज टीकमगढ़ का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा, फिलहाल कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं.