मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नागों के त्योहार में घोड़े रहे आकर्षण का केंद्र, लोगों ने की नाग बेल की पूजा - Shobha Yatra in Tikamgarh

चौरसिया समाज के लोगों ने निकाल शोभा यात्रा नृत्य करते घोड़े रहे आकर्षण का केंद्र.

चौरसिया समाज के लोगों ने निकाल शोभा यात्रा

By

Published : Aug 5, 2019, 11:15 PM IST

टीकमगढ़ । टीकमगढ़ जिले में आज चौरसिया समाज के लोगों ने नागपंचमी मनाई. चौरसिया समाज के लोगों ने विशाल शोभा यात्रा निकाल कर नागपंचमी के त्योहार को खास बनाया.

चौरसिया समाज के लोगों ने निकाल शोभा यात्रा

चौरसिया समाज के लोगों ने पान की खेती में लगी नाग बेल की पूजा की. पान की लता को नाग बेल कहते हैं. नाग बेल को भी नाग के समान माना जाता है. चौरसिया समाज सबसे ज्यादा पान की खेती करते हैं, इसलिए नागपंचमी को चौरसिया दिवस के रूप में मनाया जाता हैं.

चौरसिया साज के लोग मराई माता के मन्दिर में पूजा अर्चना करने के बाद शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा के दौरान नृत्य करते घोड़े आकर्षण का केंद्र रहे. नाग देवता और भोले नाथ की कलाकृतियां शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रहा थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details