टीकमगढ़। बुंदेलखंड के फ्रीडम फाइटर स्वर्गीय सरदार सिंह बुंदेला की 37वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने उनके समाधि स्थल कुंडेश्वर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया गया और स्वर्गीय सरदार सिंह के व्यक्तिव पर प्रकाश डाला गया. इस दौरान 25 प्रतिभावान लड़कियों को सम्मानित भी किया गया.
फ्रीडम फाइटर सरदार सिंह बुंदेला की 37वीं पुण्यतिथि, लोगों ने दी श्रद्धांजलि - देशभक्त
टीकमगढ़ में बुंदेलखंड के फ्रीडम फाइटर स्वर्गीय सरदार सिंह बुंदेला की 37वीं पुण्यतिथि पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया.
सरदार सिंह छात्र जीवन से ही क्रांतिकारी और देशभक्त थे. उन्होंने छात्र जीवन से ही देश की सेवा करने की ठान ली थी. सरदार सिंह ने सबसे बड़ा गल्ला आंदोलन शुरु किया था. गल्ला आंदोलन ने अंग्रेजो की नींद हराम कर दी थी. इस आंदोलन के बाद सरकार सिंह पर कई मुकदमें दर्ज किए गए थे. साथ ही उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
फ्रीडम फाइटर सरदार सिंह ने सिंचाई और कृषि को लेकर भी काफी योजनाओं की नींव रखी थी, जो आज साकार हो रही है. साथ ही बुंदेलखंड में सहकारी बैंको और सहकारी समितियों की आधारशिला भी रखी थी. इस दौरान 25 प्रतिभावान लड़कियों को सम्मानित भी किया गया.