मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा देने का विरोध, वैश्य महासमेलन फेडरेशन ने किया प्रदर्शन - Women's Child Development Department

प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित अंडा दिए जाने के निर्णय का विरोध टीकमगढ़ के वैश्य महासमेलन फेडरेशन ने किया है. इसके सदस्यों ने कलेक्ट्रेट का घेराव सीएम कमलनाथ के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

people-of-the-vaishya-mahasamaelan-protestesting-in-tikamgarh
वैश्य महासमेलन फेडरेशन ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 7, 2020, 10:57 AM IST

टीकमगढ़। जिले में वैश्य महासमेलन फेडरेशन ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा देने के फैसले का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही कलेक्ट्रेट का घेराव कर कमलनाथ के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर इस निर्णय को वापस नहीं लिया गया, तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा.

वैश्य महासमेलन फेडरेशन ने किया प्रदर्शन
राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने कुपोषण से लड़ने के लिए 1 अप्रैल 2020 से प्रदेश के सभी आगंनबाड़ी केंद्रों में नियमित बच्चों को अंडा देने का निर्णय लिया है. जिसका विरोध वैश्य महासम्मेलन खुलकर कर रहा है. बता दें कि पूर्व की शिवराज सरकार ने भी आंगनबाड़ियों में अंडा देने का प्रावधान किया था, लेकिन विरोध के बाद सरकार ने अपने इस आदेश को वापस ले लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details