टीकमगढ़। देशभर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार मामले बढ़ रहे हैं. वहीं जिले में लोगों ने कोरोना महामारी को मजाक बनाकर रख दिया है. यहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही लोग पूरी तरह मास्क लगा रहे हैं. अनलॉक के बाद यहां लोग बेखौफ सड़कों पर घूम रहे हैं, जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें:15 नवबंर तक बंद रहेंगे पहली से आठवीं तक के सभी स्कूल
खरगापुर नगर में हाट बाजार का आयोजन होता है, जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. हाट बाजार में 30 गांवों से लोग खरीददारी करने के लिए आते हैं. हफ्तें में एक दिन लगने वाले इस बाजार में लोगों की काफी भीड़ इकठ्ठा होती है.
इस बाजार में आने वाले लोग सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिससे जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. जिले में अभी तक 887 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 798 लोग ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं और अबतक 31 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है, जिसमें से 27 लोगों की मौत जिले में हुई है, वहीं 4 लोग सागर ओर भोपाल में मृत हुए हैं.