टीकमगढ़ । कोरोना से बचाव के लिए लगे लॉकडाउन के चलते देश में सारे पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए थे. सैलानियों को इन जगहों पर जाने पर पाबंदी थी, लेकिन अब धीरे-धीरे लॉकडाउन खुलने के दूसरी फेज में आ गया है और स्थानीय प्रशासन की अनुमति से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने स्मारकों को खोलने के निर्देश दे दिए हैं. ओरछा स्मारकों को भी स्थानीय व्यवसायियों ने खोलने की अपील की है, जिससे कि स्मारकों से जुड़े व्यापारियों की अर्थव्यवस्था भी पटरी पर आ सके.
हाल ही में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने निर्देश जारी किया था, जिसके चलते भारतीय पुरातत्व एवं सर्वेक्षण संस्थान के सारे स्मारक खोलने की अनुमति स्थानीय प्रशासन की अनुशंसा से दे दी गई थी. भारत के कुछ स्मारक जैसे ग्वालियर का किला, खजुराहो के विश्व प्रसिद्ध मंदिर और राजस्थान के कई स्मारक भी खोल दिए गए हैं. काफी कम तादात में लोगों की आवाजाही इन स्मारकों में होने लगी है.
जैसे ही कोरोना महामारी दूर होगी, सैलानियों की आवाजाही पहले जैसी हो जाएगी. इसी के चलते ओरछा में भी लोगों ने ओरछा के स्मारकों को खोलने के लिए आवाज उठानी चालू कर दी है. ओरछा के स्मारक मध्यप्रदेश पुरातत्व एवं सर्वेक्षण संस्थान के अंतर्गत आते हैं और अभी तक इस विभाग ने स्मारक को खोलने की परमिशन नहीं दी है. ओरछा की 80 फीसदी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर है.