टीकमगढ़। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने आतंकवादियों के कई ठिकानों को तहस-नहस कर दिया है, जिसके बाद लोगों में जश्न का माहौल है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मे हुए आतंकी हमले में 42 जवानों की शहादत हुई थी, जिसके बाद से ही पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग उठ रही थी.
एयर स्ट्राइक: सेना ने पूरी की देश की चाहत, MP में जश्न का माहौल - Imran Khan
मंगलवार को भारतीय वायु सेना ने पीओके की सीमा में घुसकर आतंकवादियों के करीब 12 कैंपों को नेस्तनाबूद कर दिया है, जिसमें 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इस जवाबी कार्रवाई में उन आतंकवादियों को मौत की नींद सुला दिया गया, जो आतंकियों को ट्रेनिंग देते थे. वायुसेना ने लड़ाकू विमान मिराज 2000 से एलओसी के पार जाकर आतंकवादी कैंपों पर कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों को जमींदोज कर दिया.
मंगलवार को भारतीय वायु सेना ने पीओके की सीमा में घुसकर आतंकवादियों के करीब 12 कैंपों को नेस्तनाबूद कर दिया है, जिसमें 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इस जवाबी कार्रवाई में उन आतंकवादियों को मौत की नींद सुला दिया गया, जो आतंकियों को ट्रेनिंग देते थे. वायुसेना ने लड़ाकू विमान मिराज 2000 से एलओसी के पार जाकर आतंकवादी कैंपों पर कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों को जमींदोज कर दिया.
इस दौरान बालाकोट में चल रहे जैश-ए-मोहम्मद आंतकी संगठन के ठिकानों पर भारी मात्रा में बमबारी भी की. वहीं हमले की जानकारी मिलते ही लोगों में खुशी का माहौल है. देश के प्रधानमंत्री ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. जिससे लोगों में उत्साह का माहौल है. इस दौरान लोगों ने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहनी चाहिये.
मुरैना निकाली गयी रैली