मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एयर स्ट्राइक: सेना ने पूरी की देश की चाहत, MP में जश्न का माहौल

मंगलवार को भारतीय वायु सेना ने पीओके की सीमा में घुसकर आतंकवादियों के करीब 12 कैंपों को नेस्तनाबूद कर दिया है, जिसमें 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इस जवाबी कार्रवाई में उन आतंकवादियों को मौत की नींद सुला दिया गया, जो आतंकियों को ट्रेनिंग देते थे. वायुसेना ने लड़ाकू विमान मिराज 2000 से एलओसी के पार जाकर आतंकवादी कैंपों पर कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों को जमींदोज कर दिया.

डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 26, 2019, 10:31 PM IST

टीकमगढ़। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने आतंकवादियों के कई ठिकानों को तहस-नहस कर दिया है, जिसके बाद लोगों में जश्न का माहौल है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मे हुए आतंकी हमले में 42 जवानों की शहादत हुई थी, जिसके बाद से ही पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग उठ रही थी.


मंगलवार को भारतीय वायु सेना ने पीओके की सीमा में घुसकर आतंकवादियों के करीब 12 कैंपों को नेस्तनाबूद कर दिया है, जिसमें 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इस जवाबी कार्रवाई में उन आतंकवादियों को मौत की नींद सुला दिया गया, जो आतंकियों को ट्रेनिंग देते थे. वायुसेना ने लड़ाकू विमान मिराज 2000 से एलओसी के पार जाकर आतंकवादी कैंपों पर कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों को जमींदोज कर दिया.
इस दौरान बालाकोट में चल रहे जैश-ए-मोहम्मद आंतकी संगठन के ठिकानों पर भारी मात्रा में बमबारी भी की. वहीं हमले की जानकारी मिलते ही लोगों में खुशी का माहौल है. देश के प्रधानमंत्री ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. जिससे लोगों में उत्साह का माहौल है. इस दौरान लोगों ने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहनी चाहिये.

मुरैना निकाली गयी रैली

डिजाइन फोटो
वायुसेना की एयर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद मुरैना में लोगों ने शहीद स्मारक पहुंचकर जश्न मनाया. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने सेना को सलाम किया और कहा कि सेना ने जो काम किया है उससे बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान को महज 21 मिनट में सबक सिखा दिया है.बम बनाने वाले कर्मचारी में भी जश्नआतंकियों के ठिकानों पर किये गये हमले से जबलपुर में भी जश्न का माहौल है. सैना ने जो 1000 पाउंडर बम से आतंकी ठिकानों पर गिराये हैं वह जबलपुर की ओएफके फैक्टरी में बनते हैं. फैक्ट्री में पिछले 12 वर्षों से 1000 पाउंडर बम तैयार किये जा रहे हैं. अब फैक्ट्री के कर्मचारी और अधिकारी भी फक्र महसूस कर रहे हैं कि उनके द्वारा बनाये गये बमों से आतंकियों का खात्मा हुआ है.छिंदवाड़ा में फूंका गया पाक के पीएम इमरान खान का पुतलाएयर स्ट्राइक के बाद लोग जश्न मना रहे हैं. यहां चतुर्थ श्रेणी वर्ग कर्मचारी ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का पुतला फूंका और आतंकी ठिकानों पर की गयी कार्रवाई पर खुशी जाहिर की. इस दौरान लोगों ने भारत जिंदाबाद के नारे भी लगाये. कलेक्ट्रेट के सामने स्थित ग्रांउड में देशभक्ति गीतों पर लोग थिरकते नजर आये.मंडला में भाजपाईयों ने लगाये पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारेआंतकी कैंपों पर की गयी एयर स्ट्राइक से मंडला में भी जश्न का माहौल है. यहां खुशी का इजहार करते हुये भाजपाईयों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये और भारतीय सेना की सराहना की. इस दौरान युवाओं ने कहा कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना जरूरी था. हमारी सेना ने घर में घुसकर बदला लिया है जो काबिले तारीफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details