मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निवाड़ी: आगामी त्योहारों को लेकर हुई शांति समिति बैठक - शांति समिति बैठक का आयोजन

निवाड़ी जिले में आगामी त्योहारों के को देखते हुए एसपी वाहिनी सिंह ने सभी थाना प्रभारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शांति समिति की मीटिंग आयोजित की.

Peace committee meeting organized
शांति समिति बैठक का आयोजन

By

Published : Aug 27, 2020, 3:07 AM IST

निवाड़ी। आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासन सहित जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा विशेष नियम लागू किए जा रहे है, जिससे संक्रमण की चेन को तोड़ने का प्रयास किया जा सकें. इसी कड़ी में गणेश उत्सव और मोहर्रम पर्व के मद्देनजर जिला कलेक्टर सभागार में पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह और एडिशनल एसपी प्रतिभा त्रिपाठी की मौजूदगी में सभी थाना प्रभारियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया, ताकि लोगों को संक्रमण के खतरे से दूर रखा जा सकें.

इस दौरान एसपी वाहिनी सिंह ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए त्योहारों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घर पर ही मनाए जाने सहित सोशल नेटवर्क पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रचार कर सौहार्द नहीं बिगाड़ने की अपील की. बैठक में एसडीओपी बीएस परिहार, डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी, तहसीलदार एचडी प्रजापति सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details