टीकमगढ़। भिंड जिले के ग्राम रोन में पटवारी के साथ मारपीट के मामले को लेकर गुरुवार को टीकमगढ़ जिले में बड़ी संख्या में पटवारियों ने डिप्टी कलेक्टर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. जिले और बड़ागांव धसान के पटवारियों का कहना है कि भिंड में पटवारी पर जानलेवा हमला किया गया है, लेकिन पुलिस द्वारा मामूली धाराओं में मामले का निपटारा कर दिया गया. जिसको लेकर पटवारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
टीकमगढ़: भिंड जिले में पटवारी पर हमले को लेकर पटवारियों ने सौंपा ज्ञापन, सख्त कार्रवाई की मांग - Patwari Organization Tikamgarh
टीकमगढ़ जिले में प्रांतीय पटवारी संगठन के तत्वाधान में पटवारियों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. पटवारियों ने भिंड जिले में पटवारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है.
पटवारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पटवारियों ने कहा कि एक अधिकारी के मुंह पर कालिख पोतने पर पुलिस द्वारा 307 और रासुका जैसी धाराओं में अपराधियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाती है. वहीं जब एक पटवारी पर जानलेवा हमला हुआ है तो मामूली धाराएं लगाकर आरोपियों को संरक्षण दिया जाता है. पटवारियों ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. साथ ही तीन की हड़ताल की चेतावनी दी है.