टीकमगढ़ जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल, मरीजों के नहीं मिल पा रहा है बेड - tikamgarh news
टीकमगढ़ जिला अस्पताल में बेड की कमी की वजह से मरीजों को जमीन पर लेटकर अपना इलाज करवाना पड़ रहा है. वहीं अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर का कहना है कि शासन को सौ बेड बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है.
टीकमगढ़ जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल
टीकमगढ़। जिला अस्पताल में सुविधाएं नहीं होने से मरीजों की समस्याएं दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. अस्पताल में बेड नहीं होने के चलते मरीजों को जमीन पर लेटकर अपना इलाज करवाना पड़ता है. कई बार तो एक ही पलंग पर दो मरीजों का उपचार करना पड़ रहा है.
वहीं अस्पताल स्टाफ का व्यवहार भी मरीजों के प्रति सही नहीं है. बारिश के मौसम में वॉयरल के करीब 1500 से 1800 मरीज आते हैं, लेकिन डॉक्टर और सुविधाओं की कमी के चलते मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा है.