मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल, मरीजों के नहीं मिल पा रहा है बेड - tikamgarh news

टीकमगढ़ जिला अस्पताल में बेड की कमी की वजह से मरीजों को जमीन पर लेटकर अपना इलाज करवाना पड़ रहा है. वहीं अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर का कहना है कि शासन को सौ बेड बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है.

टीकमगढ़ जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल

By

Published : Sep 19, 2019, 6:28 PM IST

टीकमगढ़। जिला अस्पताल में सुविधाएं नहीं होने से मरीजों की समस्याएं दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. अस्पताल में बेड नहीं होने के चलते मरीजों को जमीन पर लेटकर अपना इलाज करवाना पड़ता है. कई बार तो एक ही पलंग पर दो मरीजों का उपचार करना पड़ रहा है.
वहीं अस्पताल स्टाफ का व्यवहार भी मरीजों के प्रति सही नहीं है. बारिश के मौसम में वॉयरल के करीब 1500 से 1800 मरीज आते हैं, लेकिन डॉक्टर और सुविधाओं की कमी के चलते मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा है.

टीकमगढ़ जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल
जिला अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन एके नायक का कहना है कि इस मौसम में छोटे छोटे बच्चों को सर्दी-जुकाम और उल्टी-दस्त और बड़े लोगों में वायलर फीवर फैलने से मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिस कारण सभी को पलंग उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. जिला अस्पताल में 200 पलंग है और मरीज ज्यादा होने पर उनको जमीन पर लिटाकर इलाज करना पड़ रहा है. वहीं अस्पताल में 53 डॉक्टर के पद हैं, लेकिन यहां पर मात्र 23 डॉक्टर ही पदस्थ हैं. डॉक्टर एके नायक ने बताया कि शासन को अस्पताल में 100 बेड बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details