मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पटेल समाज के लोगों ने अपना अधिकार मांगने के लिए किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पटेल समाज की भूमिका को बहाल करने को लेकर पटेल समाज के आदर्श ग्रामीण पटेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल के निर्देश में आंदोलन किया गया. इस दौरान एक आम सभा का आयोजन किया गया.

People came to gave menorandum
ज्ञापन देने आए समाजजन

By

Published : Oct 15, 2020, 12:28 AM IST

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में पटेल समाज की भूमिका को बहाल करने को लेकर आज पटेल समाज के आदर्श ग्रामीण पटेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल के निर्देश में आंदोलन किया गया. इस दौरान एक आम सभा का आयोजन किया गया. जहां कहा गया कि पुराने समय में गांव में पटेलों की भूमिका महत्त्वपूर्ण मानी जाती थी और गांवों में कोई भी काम होता था उसमें पटेलों की भूमिका होती थी. लेकिन जब से पंचायती राज व्यवस्था लागू हुई तो गांवों से पटेलों की भूमिका खत्म कर दी गई .

पटेल समाज के लोगों ने फिर से गांवों में पटेलों को सक्षम बनाने के लिए प्रदर्शन किया, और और मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया. उसमें 12 सूत्रीय मांगों को लेकर मांग की गई जिसमें कहा गया कि प्रदेश में पटेलों के पदों को वंशानुगत बनाया जाए ताकि पटेल जाति के लोग बिना डर और पक्षपात के अपने कर्तव्यों का निर्वहन उचित तरीके से कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details